धनतेरस पर अरण्यक जन सेवा संस्था का मानवीय उपहार : राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा में विद्यार्थियों को ट्रैकसूट व अध्ययन सामग्री वितरित

श्रीनगर गढ़वाल। धनतेरस के शुभ अवसर पर विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा में अरण्यक जन सेवा संस्था की ओर से एक प्रेरणादायी एवं भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था ने छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, पठन-पाठन सामग्री एवं बिस्कुट वितरित किए।
मुख्य अतिथि स्वामी नित्यबोधानंद सरस्वती ने विद्यार्थियों को ज्ञान और कर्म के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो समाज के कल्याण में काम आए। सुनील योगाचार्य ने छात्रों को “फूल, वृक्ष और संस्कार” के उदाहरण से जीवन में सही निवेश का संदेश दिया और आत्मविकास तथा समय प्रबंधन के सूत्र बताए।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मनोज काला ने किया। विद्यालय परिवार ने स्वामी नित्यबोधानंद सरस्वती को शाल ओढ़ाकर तथा संस्था सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी और सुनील योगाचार्य को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य कैलाश पुंडीर ने कहा कि संस्था का यह सहयोग न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में संवेदना और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष गबर सिंह भंडारी ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिक्षकगणों में सुनील बहुगुणा, जयप्रकाश डिमरी, नवीन रतूड़ी, देवेंद्र सिंह रावत, अरुणा नौटियाल, बबीता भूषण, नरेंद्र कोठारी, रविंद्र बड़थ्वाल, ग्राम प्रधान सुनीता न्याल, प्रभा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश न्याल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि इस प्रकार की सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी, ताकि शिक्षा के साथ मानवता और संस्कार की ज्योति सदैव प्रज्वलित बनी रहे।