डीएम चमोली ने शर्तों पर केबिल बिछाने की दी अनुमति
गढ़ निनाद 13 फरवरी 2020
चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को रिलाइंस जिओ द्वारा फाईबर केबल विछाने के लिए संचालित कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान रिलायंस जिओ को कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग तथा गैरसैंण- पांडवखाल मोटर मार्ग पर केबल बिछाने के लिए कुछ शर्तों पर अनुमति प्रदान की।
गैरसैंण में विधानसभा सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने रिलांयस जिओ को कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर कर्णप्रयाग से सात मार्च के बाद कार्य शुरू करने और 20 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने को कहा। वही गैरसैंण- पांडवखाल मोटर मार्ग पर आठ किलोमीटर अवशेष कार्य को पूरा करने पर भी सहमति दी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि समय-समय पर वे अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्य की निगरानी करें तथा किसी प्रकार की क्षति होती है तो रिलांयस जिओ के साथ निरीक्षण करते हुए क्षति-पूर्ति के लिए आंगणन तैयार करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसई लोनिवि मुकेश परमार, ईई लोनिवि रूद्रप्रयाग जेके त्रिपाठी, ईई लोनिवि अमित कुंवर पेटेल, रिलांयस जिओ के नितिन डिमरी, अरूण सिंह नेगी, ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग नितिन शती आदि उपस्थित थे।