टिहरी के युवाओं की चमक रुद्रपुर में, जूडो प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल

टिहरी गढ़वाल। रा. इ. का. बनाली (ब्लॉक चंबा) की व्यायाम शिक्षिका कुमारी ऋचा नकोटी ने अपनी मेहनत और मार्गदर्शन से विद्यालय के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता, रुद्रपुर में चार स्वर्ण पदक जिताकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनके निर्देशन में कु. सपना, कु. राधिका, विवेक और शुभम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए। ऋचा नकोटी स्वयं राष्ट्रीय स्तर की जूडो स्वर्ण पदक विजेता हैं। उनके पिता भरत सिंह नकोटी आरएमएस से सेवानिवृत्त हैं और उन्होंने वर्ष 1997 में अंतरराष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया था।
जिला खेल मीडिया प्रभारी चक्रधर प्रसाद भद्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋचा नकोटी की समर्पण भावना और प्रशिक्षण शैली ने बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ाया, जिसका परिणाम स्वर्ण पदकों के रूप में मिला है।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दीयानी और प्रधानाचार्य ने ऋचा नकोटी तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम मैनेजर बिजेंद्र नेगी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्थान और तिथि निर्धारित होने पर सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।



