महाविद्यालय देवप्रयाग में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया

टिहरी गढ़वाल 09 नवंबर 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सभासद राहुल कोटियाल उपस्थित रहे। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में तुषार, तानिया, सुखदेव, सोनिया, अमीषा, मुस्कान, पूजा, ईशा, सपना व अन्य छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि पर्वतीय राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए ठोस कार्ययोजना आवश्यक है।
प्राचार्य डॉ. शुक्ला ने कहा कि राज्य ने विकास की दिशा में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं, परंतु पलायन, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अभी प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम. एन. नौडियाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रंजू उनियाल ने प्रस्तुत किया।



