ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर बीते दिनों डूबे युवक कुणाल वर्मा (20 वर्ष), निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ का शव आज रामझूला घाट के पास एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त सर्चिंग टीम ने बरामद किया।
कुणाल, जो बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र था, 5 नवंबर की शाम दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करते समय गहराई में जाने से डूब गया था। घटना के बाद एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने लगातार कई दिनों तक स्कूबा डाइविंग व राफ्टिंग उपकरणों की मदद से सघन सर्च अभियान चलाया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि आज सुबह टीम के अथक प्रयासों से शव गंगा नदी से बरामद किया गया, जिसे कानूनी कार्यवाही हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने मृतक की पहचान कर ली है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बरतने की अपील करते हुए नागरिकों और पर्यटकों से बिना सुरक्षा उपायों के गहरे पानी में न उतरने का अनुरोध किया है।



