विद्युत मंत्रालय का मंडप “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना का प्रतीक

श्री श्रीपद नाइक ने 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2025 । विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपद वाई. नाइक ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (14 से 27 नवंबर 2025) में विद्युत मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला में स्थापित “पावर पैवेलियन” भारत की उभरती ऊर्जा यात्रा और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना का सजीव उदाहरण है।श्री नाइक ने कहा कि यह मंडप पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में देश की प्रगति को दर्शाता है। यह नागरिक-केंद्रित, प्रौद्योगिकी-संचालित और सतत ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की ओर भारत के परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं, छात्रों और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों से इस मंडप का भ्रमण कर देश की उल्लेखनीय ऊर्जा यात्रा को निकट से जानने का आग्रह किया।
ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति का समग्र प्रदर्शन
मेला परिसर के हॉल संख्या 1 में स्थित विद्युत मंत्रालय का यह मंडप सात सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों—एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएन, टीएचडीसी, पीएफसी, पावर ग्रिड और आरईसी—के साझा प्रयासों को प्रदर्शित करता है। ये संस्थान भारत की ऊर्जा क्रांति के अग्रदूत हैं और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अपने योगदान को प्रस्तुत कर रहे हैं।
आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित मंडप को इंटरएक्टिव और अनुभवपरक बनाने के लिए इसमें गतिशील एलईडी वॉल, एनामॉर्फिक 3डी डिस्प्ले, इमर्सिव ‘पावर जर्नी’ ज़ोन, स्मार्ट मीटर शोकेस, एआई-संचालित होलोबोट, क्विज़ स्टेशन, स्मार्ट होम मॉडल, ईईएसएल मार्ट, थीम्ड सेल्फी वॉल, एआई फोटो बूथ और प्रतीकात्मक “ऊर्जा चक्र” जैसी आकर्षक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
श्री नाइक ने कहा कि यह मंडप स्वच्छ, विश्वसनीय और भविष्य उन्मुख ऊर्जा समाधान के प्रति देश की प्रतिबद्धता का प्रतीक है तथा आने वाली पीढ़ी के नवाचारकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।



