भिलंगना ब्लॉक के पात्र दिव्यांग लाभार्थियों के लिए 27 नवंबर को टिहरी में लगेगा दिव्यांग शिविर

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार भिलंगना ब्लॉक के दिव्यांगजनों के लिए 27 नवंबर 2025 को एक दिवसीय दिव्यांग विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 11 बजे से प्रताप इंटर कॉलेज, नई टिहरी में होगा। शिविर में भिलंगना ब्लॉक के पात्र दिव्यांग लाभार्थियों के लिए कई सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएँगी।
कार्यक्रम में दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करना, मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणन, यूडीआईडी कार्ड बनाना, साथ ही व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। शिविर में चिकित्सकीय परीक्षण एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
समाज कल्याण विभाग ने लाभार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की व्यवस्था की है। 27 नवंबर की प्रातः 7 बजे बीडीओ कार्यालय भिलंगना से वाहन उपलब्ध रहेगा, जिससे लाभार्थी समय पर शिविर स्थल तक पहुँच सकें। यह जानकारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी भिलंगना, श्री जीतमणि भट्ट ने दी।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों के पात्र दिव्यांग व्यक्तियों की सूची 25 नवंबर तक उनके कार्यालय में या मोबाइल नंबर 7351221949 पर उपलब्ध कराएँ, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इस शिविर का लाभ उठा सकें।



