पीजी कॉलेज नई टिहरी में युवा संसद तरुण सभा का उत्साहपूर्ण आयोजन

टिहरी गढ़वाल 1 दिसंबर 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में युवा संसद तरुण सभा का धूमधाम से आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार प्राचार्या प्रो पुष्पा नेगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रिया का ज्ञान बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या द्वारा द्वीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। छात्रों ने सांसदों का भेष धारण कर संसदीय प्रक्रिया का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें शपथ ग्रहण, प्रश्न काल, चर्चा, धन्यवाद प्रस्ताव जैसे संसदीय गतिविधियों का अभ्यास हुआ। इस दौरान महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, बेरोजगारी, एनआईपी, शिक्षा और जन कल्याण योजनाओं जैसे मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली।
प्राचार्या प्रो पुष्पा ने अपने संबोधन में युवाओं के लोकतंत्र की ताकत का आह्वान किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदारी और भूमिका का बोध कराते हैं। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार वर्मा ने किया, और निर्णायक मंडली में डॉ नूर हसन, डॉ हर्षिता जोशी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।यह प्रयास युवा पीढ़ी को न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें समाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर जागरूक भी बनाता है। इस आयोजन ने आने वाली पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना का संचार किया है। महाविद्यालय के परीक्षकों और शिक्षकों ने इस सफल आयोजन के लिए समिति की प्रशंसा की।
यह युवा संसद, नई टिहरी के युवाओं के लिए एक कदम है, जो उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने और देश की दिशा तय करने में प्रेरित करेगा।



