राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कांडीखाल में नशा मुक्ति कार्यशाला का सफल आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 09 दिसंबर । तंबाकू नियंत्रण के राष्ट्रीय अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कांडीखाल, ब्लॉक थोलधार में छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सुमन्त शाह ने करते हुए नशे के खतरनाक प्रभावों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसके उपरांत, डॉ. रीना सिंह, साइकोलॉजिस्ट, ने धूम्रपान, गुटखा, पान मसाला जैसे नशीले पदार्थों तथा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जिससे छात्रों में नशा मुक्ति को लेकर समझ बढ़ीं।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम पुरस्कार रीतिका अवस्थी ने प्राप्त किया, जबकि धीरेन्द्र दत्त सकलानी को दूसरा स्थान और स्नेहा रावत, अंकित सिंह नेगी, राधिका व नितिन सिंह राणा को तृतीय स्थान मिला। विजेताओं को सम्मानित किया गया।प्राचार्य सुमन्त शाह एवं नोडल अधिकारी नन्द किशोर काला को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्र और नशामुक्त भारत के सपने को साकार करने की शपथ ली। इस मौके पर दर्मियान सिंह, मधु डोभाल सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। यह आयोजन युवाओं में नशा मुक्ति और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।



