राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टिहरी गढ़वाल की बैठक, 15 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन का एलान

टिहरी गढ़वाल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टिहरी गढ़वाल की एक आवश्यक बैठक रविवार को नई टिहरी में प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने की। बैठक में 15 जनवरी से 13 मार्च 2026 तक प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी से 31 जनवरी तक गेट मीटिंग के माध्यम से जनजागरण किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी को उद्यान विभाग कार्यालय में गेट मीटिंग से होगी। 7 फरवरी को जनपद स्तर पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 21 फरवरी को देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। 22 फरवरी से 31 मार्च तक क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे, जबकि 13 मार्च को देहरादून में परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी।
बैठक में परिषद द्वारा 18 सूत्रीय मांग पत्र पर भी चर्चा की गई, जिसमें एसीपी के तहत पदोन्नत वेतनमान, गोल्डन कार्ड के अंतर्गत कैशलैस चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, वेतन विसंगतियों के निराकरण, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, वाहन व यात्रा भत्ते में संशोधन, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने, पेंशन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान सहित अन्य प्रमुख मांगें शामिल हैं।
बैठक में जिला मंत्री जयवीर रांगड, संरक्षक सतेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष विनय बहुगुणा, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सेमवाल, संयुक्त मंत्री अजयपाल पंवार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विधि सलाहकार रतन सिंह शाह, उपाध्यक्ष वीरू शाह और मीडिया प्रभारी पंकज उनियाल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।



