उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

न्याय पंचायत देवरी तल्ली और डोबरी में जनता के द्वार पहुँची सरकार

Please click to share News

खबर को सुनें

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

टिहरी गढ़वाल। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चलाए जा रहे, जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रांतर्गत विकासखंड चम्बा की न्याय पंचायत देवरी के पंचायत भवन देवरीतल्ली एवं विकासखंड देवप्रयाग की न्याय पंचायत डोबरी में शुक्रवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

विकासखंड चम्बा के देवरीतल्ली में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार द्वारा की गई, इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान एवं ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण उपस्थित रहे।

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया, शिविर में 13 शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

विधायक टिहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि शासन की योजनाएं सीधे गांव तक पहुंचें और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज शिकायतों का निस्तारण समय पर करें। टिहरी विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में लगे स्टॉल्स के संचालन का निरीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंबा, टिहरी गढ़वाल द्वारा न्याय पंचायत देवरी मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे विभाग की तरफ से डॉ संदीप कटियार एवम अरविंद सेमवाल, हरीश भट्ट, सुरजीत चौहान द्वारा 42 लोगों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया l

विकासखंड देवप्रयाग की न्याय पंचायत डोबरी के राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग नरेंद्रनगर दिगंत नायक द्वारा की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल के प्रतिनिधि महेंद्र गुसाईं मौजूद रहे। मौके पर दर्ज 16 शिकायतों में से 3 का त्वरित निस्तारण किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन लेकर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधानगण, नोडल अधिकारी नरेश हल्दियानी, खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन एवं जी पी डोभाल, नोडल अधिकारी शिविर सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!