उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जनता दरबार कार्यक्रम में 45 जन शिकायतें/आवेदन पत्र दर्ज

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी, 2026 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कुल 45 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। सीडीओ ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए लम्बित शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ता के साथ वार्ता कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सीडीओ ने मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों की आजीविका के स्रोतों को बढ़ाने, ब्रांड को विकसित करने एवं बिजनेस डेवलपमेंट का कौशल आदि हेतु कृषि, उद्यान, जीएम डीआईसी, पर्यटन आदि विभागों को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही राजकीय विभागीय परिसंपत्तियों को 15 फरवरी, 2026 तक UKGAMS पोर्टल पर अपलोड करने, पोर्टल पर पंजीकृत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर चैक करने तथा जहां अतिक्रमण हुआ है, उन पर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया। राज्य आपदा मोचन निधि मद में विभागों द्वारा प्रस्तावित विभागीय क्षतियों के आंगणनों को नवीन मानकों के अनुसार निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र सहित शाम तक सूचना उपलब्ध कराने, नई टिहरी में सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आवंटित हाउस की सूची निर्धारित प्रारूप में एम्पलाई कोड सहित उपलब्ध कराने तथा यूसीसी के तहत कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

जनता दरबार में प्रधान चौण्ड जसपुर पुष्पा ने ग्राम पंचायत क्षेत्रान्तर्गत लामरीधार-अंजनीसैंण मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल स्रोतों की लाइनों को ठीक करने का अनुरोध किया, इस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एवं पेयजल विभाग को तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चौण्ड जसपुर निवासी वीर सिंह ने लामरीधार-चौण्ड जसपुर मोटर मार्ग का नाम शहीद विनोद सिंह भण्डारी के नाम से करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। ग्राम पालकोट निवासी भगवान सिंह ने लामरीधार-पालकोट मोटर मार्ग से खेत की क्षतिपूर्ति देने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि टिहरी को तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिला पंचायत सदस्य मंदार विजयपाल सिंह रावत ने ग्राम पंचायत स्यूरी में पेयजल की किल्लत के चलते बरसाती जल संरक्षण टैंक निर्माण एवं जीर्ण-शीर्ण रा.प्रा.वि. मंदार को निष्प्रयोज्य घोषित कर नव निर्माण करवाये जाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एवं बीईओ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस प्रकार ग्राम बडोन गांव में सौर ऊर्जा लाइट लगाने, ग्राम लामकाण्डे से हटवाल गांव जाने वाली नहर में शेरैच नामे तोक में नहर के ऊपर सुरक्षा दीवान लगाने, विकासखण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत रा.इ.का. भैन्तलाखाल के समीप अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस द्वारा निरीक्षण करने का अनुरोध किया गया। उक्त प्रकरणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर, एसडीएम घनसाली अलकेश नौडियाल, सीएमओ श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!