रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के चाका–क्वीली में आयोजित सात दिवसीय श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन लोकगायक मंगलेश डंगवाल व उनकी टीम के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंगलेश डंगवाल के लोकप्रिय गढ़वाली गीतों पर दर्शक झूम उठे और मेला पंडाल में उत्सव का माहौल बना रहा। अतिथियों का पारंपरिक ढोल–दमाऊ व माल्यार्पण से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को स्मरण करते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई। वहीं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में मेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
समापन अवसर पर खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मेला समिति की अध्यक्ष दीक्षा राणा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



