जिला विकास प्राधिकरण की भेदभावपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं : ओम गोपाल रावत

टिहरी गढ़वाल। जिला विकास प्राधिकरण के मनमाने और भेदभावपूर्ण रवैये के विरोध में कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने किया।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि नरेंद्रनगर, तपोवन, ढालवाला, मुनिकीरेती सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण की कार्यशैली चिंताजनक है। नियमों को सभी पर समान रूप से लागू नहीं किया जा रहा और केवल कमजोर व राजनीतिक पकड़ से दूर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी ने आरोप लगाया कि तपोवन में 8 फीट की गली में 6 मंजिला इमारत बन गई, जबकि अन्य लोगों को एक मंजिल का निर्माण भी नहीं करने दिया गया, जो भ्रष्टाचार का स्पष्ट उदाहरण है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि सीलिंग आदेश के बावजूद भवन होटल में तब्दील हो जाना प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
शिष्टमंडल ने मांग की कि प्राधिकरण की नियमावली सभी पर समान रूप से लागू की जाए, वन टाइम सेटलमेंट के तहत अधूरे भवनों को पूरा करने की अनुमति दी जाए, लंबे समय से लंबित मास्टर प्लान लागू हो और 1960 से लंबित राजस्व अभिलेखों का दुरस्तीकरण किया जाए। साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों को क्षेत्रीय निरीक्षण से हटाने की भी मांग की गई।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और अनशन का रास्ता अपनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला विकास प्राधिकरण की होगी
शिष्मण्डल में नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की पूर्व अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी ,जगमोहन सिंह भंडारी प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ,अनिल भंडारी पूर्व जिला पंचायत अनुराग पयाल, नवीन भंडारी, अनिल रावत , लेखराज भंडारी, रतन सिंह नेगी, संजय पयाल ,गिरीश बिष्ट ,चैन सिंह बिष्ट , देशराज भंडारी,यशपाल भंडारी नरेंद्र केंतुरा मुन्ना सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल और नगर पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।



