गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसडीआरएफ टीम ढालवाला ने चलाया सफाई अभियान

ऋषिकेश, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फॉर्स) टीम ढालवाला ने त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में एक व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य घाट की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ मिलकर घाट के आसपास के क्षेत्र को साफ किया, जिसमें कूड़ा-कर्कट इकट्ठा करना, प्लास्टिक कचरे को अलग करना, और घाट की सतह को साफ करना शामिल था। इस दौरान, टीम ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
“गणतंत्र दिवस के इस विशेष अवसर पर, हमने यह अभियान चलाकर देशभक्ति का परिचय दिया है। हमारा उद्देश्य न केवल घाट को स्वच्छ बनाना है, बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाना है।”
इस अभियान में एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और घाट की स्वच्छता में अपना योगदान दिया। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।



