विविध न्यूज़

हर बच्चे की शिक्षा का संकल्प: अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का प्रयास

Please click to share News

खबर को सुनें

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर 2024 । अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट, जिसकी स्थापना 2018 में डॉ. हृदयेश कुमार ने की थी, समाज के कमजोर तबके के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।

ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 2 और सेक्टर 56 फरीदाबाद सहित कई स्थानों पर निःशुल्क शिक्षा केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहाँ बच्चों को किताबें, पेन, पेंसिल और ड्रेस जैसी जरूरी चीजें मुफ्त दी जाती हैं। अब तक 248 बच्चों को इस पहल से लाभ मिला है।

डॉ. हृदयेश कुमार का कहना है कि “जीवन की असली खुशी तब मिलती है, जब हम दूसरों की मदद करते हैं।” ट्रस्ट को 12A, 80G, MSME, CSR, नीति आयोग और ISO से मान्यता प्राप्त है।

योगदान देने के लिए: बैंक खाता नंबर: 1533020000000160 और IFSC कोड: UTKS0001533। Paytm/PhonePe: 8920446101 पर योगदान दे सकते हैं। ट्रस्ट की इस पहल से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति चिंता कम करने में मदद मिल रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!