Ad Image

महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Degree College Narender Nagar Two day sports competition started
Please click to share News

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 28 नवंबर 2019

नरेंद्रनगर: बृस्पतिवार 28 नवंबर को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 व 29 नवंबर को नरेंद्रनगर स्थिति पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में किया जा रहा है। वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पीटीसी निदेशक मुख्तार मोहसिन ने किया। 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक मुख्तार मोहसिन को पुष्प गुच्छ एवं समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। टूरिज्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय महर ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

यह खबर:
चार दिवसीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव का शुभारंभ
भी पढ़ें

जीवन को संवारने के लिए त्याग, समय और अनुशासन आवश्यक: पीटीसी निदेशक

इस अवसर पर प्रतिभागिओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक मुख्तार मोहसिन और प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि जीवन को संवारने के लिए त्याग, समय और अनुशासन की आवश्यकता होती है। खेलों में सफलता के लिए भी यही मूलमंत्र है। 

इस अवसर पर कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला समिति द्वारा आयोजित हाफ मैराथन के विजेता एवं महाविद्यालय के छात्र विकास कैंतुरा ने ओलंपिक मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाने के बाद सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलवाई। 

यह खबर:
छात्राओं को आत्मरक्षा प्रक्षिशण के साथ संविधान दिवस मनाया गया
भी पढ़ें


Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

इस अवसर पर पहले दिन आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रोफेसर जानकी पंवार ने पुरस्कार वितरित किये। 

28 नवंबर पहले दिन सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, कुसुम द्वितीय व श्वेता तीसरे स्थान पर रही। चक्का फेंक के पुरुष वर्ग में आशीष प्रथम, सुनील द्वितीय एवं कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे। 

लंबी कूद में महिला वर्ग में श्वेता विष्ट प्रथम, श्वेता नेगी द्वितीय व निकिता कैंतुरा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में लंबी कूद में अर्जुन सिंह, शुभम पैन्यूली व ऋषि राजभर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग में श्वेता नेगी प्रथम, शिवानी भट्ट द्वितीय व सलोनी मैठाणी तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की गोला फेंक में सुनील सिंह, आशीष बिष्ट व कुलदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 

कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवम ड्यूंडी प्रथम, नवीन सिंह रावत द्वितीय तथा दीपक ड्यूंडी तीसरे स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व आमंत्रित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस के लिए गढ़ निनाद के फेसबुक और यूट्यूब पर विजिट करें 

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories