नरेंद्रनगर महाविद्यालय: ‘वाणिज्य में कैरियर अवसर व सम्भावना’ विषय पर कार्यशाला
नरेंद्रनगर महाविद्यालय: ‘वाणिज्य में कैरियर अवसर व सम्भावना’ विषय पर कार्यशाला
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में कैरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा व्याख्यान का आयोजन
नरेन्द्रगर, टिहरी गढ़वाल * गढ़ निनाद
6 November
धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की कैरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा ‘वाणिज्य में कैरियर अवसर व सम्भावना‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कैरियर सम्भावनाओं पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने कहा कि छात्रों को पढाई के साथ साथ कैरियर सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिससे वे पढ़ाई के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
यह ख़बर: “राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में भूतपूर्व छात्र संगठन की प्रथम बैठक”
भी पढ़े
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका मैत्रेयी थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को वाणिज्य विषय से सम्बन्धित अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने वाणिज्य विषय में स्नातक व स्नात्कोत्तर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में वाणिज्य विषय की उपयोगिता पर रोजगार सम्बन्धी जानकारियों को साझा करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सम्बन्धित वेबसाइट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वाणिज्य क्षेत्र में उद्यमी बनने के साथ साथ स्टाॅक ब्रोकर, टैक्स कन्सलटेंट, आयकर सलाहकार, जीएसटी सलाहकार जैसे विभिन्न व्यवसायों में अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं।
यह ख़बर “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई़ द्वारा ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर शिविर”
भी पढ़े
इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डाॅ0 सपना कश्यप एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य डाॅ0 सुधा रानी, डाॅ0 सृचना सचदेवा, डाॅ0 सोनी तिलारा, डाॅ0 संजय कुमार के अतिरिक्त डाॅ0 हिमांशु जोशी, डाॅ0 नताशा, विशाल त्यागी, रचना कठैत, रंजना जोशी, शीशपाल , भूपेन्द्र आदि उपस्थित रहे।