आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली – एसएसपी
गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी, 9 मार्च 2020: आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कायर्क्रम का मुख्य अतिथि एसएसपी टिहरी गढ़वाल डॉ० योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ० रावत व उनकी पत्नी को मोमेंटो एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसएसपी डॉ० रावत ने कहा कि होली आपसी भाई-चारे और मेल मिलाप का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर के अहंकार को मिटाना होगा तभी इस त्यौहार की सार्थकता है। एसएसपी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कायक्रमों का आयोजन होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब समेत सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी ने जनपदवासियों को होली की बधाई देते हुए शांति की अपील की। कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्योहार है, हमें अपने अंदर की बुराइयों को त्यागकर आपसी भाई-चारे के साथ होली मनानी चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकार डॉ० विकास फोन्दनी एवं टीम द्वारा सरस्वती बंदना से किया गया। उन्होंने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के बाजूबन्द की तर्ज पर स्वरचित होली गीत समेत कई गानों से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेस क्लब महासचिव अनुराग उनियाल ने मुख्य अतिथि समेत सभी पत्रकारों एवं उनके परिजनों को होली की बधाई दी। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा थपलियाल महामंत्री अनुराग उनियाल, उपाध्यक्ष ओम रमोला, संप्रेक्षक संदीप बेलवाल, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी,पूर्व अध्यक्ष गोबिन्दबिष्ट, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोबिन्द सिंह पुण्डीर, जाखणी धार की ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, सौरभ सिंह, सुभाष राणा, सूर्य प्रकाश रमोला, प्रमोद चमोली, विजय दास, धनपाल गुनसोला, राजेश डियूण्डी, मधुसूदन बहुगुणा, शशिभूषण भट्ट, बलवंत रावत, अंकित मित्तल, दीपक मिश्रवान, विक्रम बिष्ट समेत कई पत्रकार एवं उनके परिजन शामिल रहे।