गढ़वाल विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न, महाविद्यालय कोटद्वार सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम
गढ़ निनाद समाचार * 7 मार्च 2020
कोटद्वार: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 7 मार्च 2020 को समाप्त हो गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, गढ़वाल की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० सीमा चौधरी ने बताया की दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय, पेंटिंग में द्वितीय तथा लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रकार ओवरऑल शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया! महाविद्यालय ने दोनों दिन की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार प्राप्त किए। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं टीम प्रभारी डॉ० प्रवीण जोशी डॉ० शोभा रावत और डॉ० सुनीता गुसाईं को बहुत-बहुत बधाई दी।
H N B Garhwal University Inter-College Cultural Fest Concluded. Govt P G College overall at third place. #universityculturalfest #hanbgu pic.twitter.com/KeJWmbPkQI
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 11, 2020
साथ ही महाविद्यालय की टीम को तैयार करने के लिए सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० सीमा चौधरी और संगीत विभाग प्रभारी डॉ० मुकुल कुमार को भी बधाई दी।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी को शुभकामनाएं दी।
सम्बंधित खबरें भी पढ़ें:
- “राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में “कक्षा शिक्षण प्रबंधन” कार्यशाला का समापन“
- “कक्षा शिक्षण प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
- पीजी कॉलेज कोटद्वार में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
- प्रो.जानकी पंवार ने महाविद्यालय के कैडेट्स को किया सम्मानित
- प्रो0 जानकी पंवार के सम्मान में प्रोफेसर क्लब द्वारा विदाई समारोह