आज 25 जून से कुछ रूटों पर दौड़ेंगी रोड़वेज बसें,किराया होगा दोगुना
गढ़ निनाद न्यूज़* 25 जून 2020
देहरादून: लगभग चार महीने बाद बृहस्पतिवार यानी 25 जून से 50 फीसदी सवारियों और दोगुना किराए की शर्तों के साथ रोड़वेज की बसें अभी खच ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी।
रोडवेज बोर्ड ने फिलहाल लोकल रूट पर रोडवेज की बसों को चलाने का फैसला किया है। रोडवेज कर्मचारियों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना भी लागू कर दी गई है। फिलहाल रोडवेज 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलेगी और किराया भी सरकार के निर्णय के अनुसार 2 गुना होगा। यात्रा करने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। किन किन रूटों पर बसें चलेंगी यह भी तय कर दिया गया है।
संचालन से पूर्व रोडवेज की बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। ड्राइवर और कंडक्टर ग्लव्स और मास्क का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा सवारियों को भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है। आधे यात्रियों को लेकर बसें यात्रा करेंगी,किराया भी दुगुना वसूला जाएगा।