अनलॉक-4: अभी भी बन्द रहेंगे स्कूल कालेज, प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
गढ़ निनाद न्यूज़* 31 अगस्त 2020।
देहरादून। प्रदेश में अनलॉक-4 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है। जबकि केंद्र एक हफ्ते पहले जारी कर चुका था। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में भी अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन की घोषणा कर दी है। अब प्रदेश में एक दिन में 2 हजार लोगों के प्रवेश की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। लोग आसानी से उत्तराखंड में आ सकते हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन अभी भी कराना जरूरी है।
अब प्रदेश में आने-जाने की बंदिशें खत्म कर दी गयी हैं, लेकिन पोर्टल पर अभी भी रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है क्योंकि अगर कोई कोविड पॉजिटिव पाया गया तो उसे ट्रेस करने में आसानी हो सके।
नयी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह के आयोजन के लिए परमिशन की भी अब पहले जैसी बाध्यता नहीं होगी, लेकिन स्कूल अभी भी बंद रहेंगे। सिनेमा हाल बन्द रहेंगे।