उत्तराखंडविविध न्यूज़

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम में 37 छात्रों ने किया प्रतिभाग

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 9 मई 2024। भारतीय मानक, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले , एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है , जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आई. एस. आई मार्क, हॉलमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओ को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, चारबा, देहरादून और गुरु राम राय, मथुरावाला, देहरादून के छात्रों को एमी सिलेंडर फैक्ट्री सेलाकुई देहरादून में इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल ३७ छात्रों ने भाग किया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानक के अनुपालन का महत्व के साथ साथ विस्तृत से मानक की जानकारी देना एवं मानकों का पालन , उत्पादन एवम सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाता है के बारे में अवगत कराना था। इस यात्रा को भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमे विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो से बिशन सिंह रावत (रिसोर्स पर्सन), रिंपी गर्ग (रिसोर्स पर्सन)के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया । मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने ना केवल मानक के बारे में शिक्षा प्राप्त की बल्कि उन्हें इस क्षेत्र के नए दिशा निर्देश भी मिले। इस यात्रा में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में छात्रों को मानक के महत्व के बारे में जागरूक किया जिससे छात्रों की दृष्टि में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने में मदद मिली।

इस यात्रा में वी.पी .एस चौहान क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, शैलेंद्र सिंह क्वालिटी कंट्रोल इंचार्ज, प्रीति बाला बिष्ट, जगमोहन सिंह(मैटर )स्टैंडर्ड क्लब के बच्चे एक्सपोसर विजिट से छात्र काफी प्रभावित हुए, सभी छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद दिया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!