क़ानूनी सहायता के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
चमोली 29 अप्रैल,2021गनिस।
मा0 सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मा0 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोविड-19 महामारी के चलते जनपद के ऐसे नागरिक जिन्हें कानूनी सहायता नही मिल पा रही है, ऐसे नागरिकों को मोबाईल, व्हाट्सऐप तथा वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता दी जानी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिवक्तागण नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे जरूरतमंद लोगों को इस महामारी के दौरान निःशुल्क विधिक सहायता देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पैनल अधिवक्तागण शंकर सिंह मनराल मो0 9897197646 एवं ज्ञानेन्द्र खन्तवाल मो0 9760379013 को नामित किया गया है। बाह्य न्यायालय परिसर जोशीमठ के लिए अधिवक्तागण अरूण कुमार शाह मो0 9690839084, न्यायालय परिसर कर्णप्रयाग के लिए अधिवक्तागण संजय हटवाल मो0 9997686829, न्यायालय परिसर पोखरी के लिए अधिवक्तागण देवेन्द्र सिंह राणा मो0 7830063779, न्यायालय परिसर थराली के लिए अधिवक्तागण ललित मोहन मिश्रा मो0 9634731110 तथा न्यायालय परिसर गैरसैंण के लिए अधिवक्तागण केएस बिष्ट मो0 7409410023 को नामित किया गया है। जो जरूरतमंद लोगों को मोबाईल, व्हाट्सऐप तथा वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेंगे।
सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने सभी पैनल अधिवक्तागणों को निर्देश दिए है कि किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की स्थिति में संबधित थाने द्वारा संपर्क किए जाने पर उस व्यक्ति को प्री-अरेस्ट और न्यायालय में पेश किए जाने की स्थिति में रिमाण्ड के स्तर पर विधिक सेवा प्रदान करें। पैनल अधिवक्ता जिला कारागार पुरसाडी श्री शंकर सिंह मनराल को जेल प्रशासन से संपर्क करते हुए किसी भी अभियुक्त को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की जरूरत होने पर उन्हें मोबाईल, व्हाट्सऐप तथा वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करें। साथ ही समस्त पराविधिक कार्यकर्ताओं (पीएलवी) को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए है