उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने तोल्यू पेयजल योजना का किया लोकार्पण
Garh Ninad Samachar।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल ,आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत बिंदेश्वर मंदिर जाने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास तथा तोल्यू पेयजल योजना का लोकार्पण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों हेतु तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें।
डॉ. रावत ने थलीसैंण के ब्लॉक सभागार में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक कर निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में जानकारी ली ।
डॉ रावत ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से सेनेटाइजर, मास्क व सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की।
इस अवसर पर राज्य सहकारिता संघ अध्यक्ष मातबर सिह रावत, थलीसैंण ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह, मंडल महामंत्री आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, मनवर सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।