जन जन की सरकार, जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत देवाल में बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

चमोली, 22 दिसंबर 2025। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील थराली के विकासखंड देवाल के सभागार में एक बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट द्वारा की गई।
शिविर के दौरान आमजन की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से आम जनता को अपने न्याय पंचायत स्तर पर ही सरकारी सेवाओं एवं समस्याओं के समाधान का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रहा है तथा पारदर्शिता एवं जवाबदेही को मजबूत कर रहा है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।इस दौरान राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



