जिला न्यायालय में भी सीडीएस जनरल रावत के निधन पर जताया शोक

Please click to share News

नई टिहरी। जिला बार एसोसिएशन के आवाहन पर जिला न्यायालय परिसर में देश के प्रथम सी०डी०एस० जनरल बिपिन रावत सहित उनकी धर्मपत्नी व उनके साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के हेलीकॉप्टर हादसे में मौत होने पर अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों आदि ने 

दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया।

कल आठ दिसम्बर को कुनौर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से उनका निधन हो गया।  

एसोसिएशन के महामंत्री इस दुख की घड़ी में उनके परिवार व अन्य सैन्य अधिकारियों के परिवार के साथ जिला बार एसोसिएशन की विनम्र श्रद्धांजलि है। आज सभी अधिवक्तागण उक्त दुर्घटना में उनका निधन होने से स्तब्ध है और इस दुख की घड़ी में जिला बार एसोसिएशन द्वारा 2 मिनट की शोक सभा की गयी।

इस मौके पर अध्यक्ष संजय घिल्डियाल, सचिव महेन्द्र सिंह बिष्ट, बार के सभी सम्मानित सदस्य एवं अधिवक्ता मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories