उत्तराखंडविविध न्यूज़

चम्बा के उदयकोट पट्टी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धन सिंह नेगी को मिल रहा जनसमर्थन -नरेंद्र चंद रमोला

Please click to share News

खबर को सुनें
नई टिहरी। टिहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धन सिंह नेगी को चम्बा के उदयकोट पट्टी में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।उन्होंने आज ग्राम गुलड़ी, हडम, डनडासली, कोट, कोटीगाड़ धारकोट, दिखोलगाव, तानगला श्रीकोट,  जुगड गांव में जनसम्पर्क अभियान के तहत जनता का अभिवादन स्वीकार कर  विनम्रतापूर्वक समर्थन माँगा।

धन सिंह नेगी के साथ जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख सोबन सिह नेगी, पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्रचन्द रमोला, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिह सजवाण, नगर पालिका चम्बा की अध्यक्ष सुमना रमोला,सभासद शक्ति जोशी,लखवीर चौहान, नवीन सेमवाल, जोत सिह रावत, पुरषोत्तम थलवाल, गिरवीर रमोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष 

जगदम्बा प्रसाद बेलवाल,आनन्द सिंह खत्री, बुद्धि सिह पुंडीर भ्रमण पर रहे।

धन सिंह नेगी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि “मेरे साथ अन्याय हुआ है, एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो 15 साल से टिहरी से नदारद रहे। ऐसे मौके पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे गले लगाकर कांग्रेस में शामिल किया । मेरे 500से अधिक साथियों को भी शामिल कर मुझे टिकट दिया। मैं कांग्रेस परिवार के सभी साथियों का धन्यवाद देता हूँ। कहा कि हरीश रावत जी को मुख्यमंत्री बनाना है और महंगाई को खत्म करना है। कहा कि सरकार बनते ही रसोई गैस को 500 रुपये तक देंगे। उन्होंने जनता से 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!