उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

योगी आदित्यनाथ जी का लगाव है गजा से: जानिए क्यों ?

Please click to share News

खबर को सुनें

गजा, टिहरी गढ़वाल से डीपी उनियाल।

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के निवासी आज के उत्तर प्रदेश के दुबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ जी का जनपद टिहरी के गजा से अटूट लगाव है । 1986-87 में राजकीय इंटर कालेज गजा में हाई स्कूल में अध्ययन करने वाले अजय सिंह विष्ट के पिताजी तत्कालीन समय में जलागम प्रबंध परियोजना में राजि अधिकारी गजा क्षेत्र विकास खंड चम्बा में रहे हैं । अजय सिंह विष्ट के सहपाठी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती बताते हैं कि उन दोनो ने साथ ही अध्ययन किया है । अजय सिंह विष्ट मिलनसार थे । यहां से हाई स्कूल करने के बाद उनके पिताजी का स्थानांतरण गजा से होने के कारण वह यहां से चले गये लेकिन गजा की यादें वह भूले नहीं हैं । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह गजा की यादें समेटे रहे और कृष्ण सुदामा मिलन की तरह अपने सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती को भूले नहीं तथा लखनऊ में उनसे आत्मीयता के साथ मिलकर इंटर कालेज गजा के लिए चार स्मार्ट क्लास देने को कहा तथा अपने ओ एस डी को गजा भेजकर अपना वायदा निभाना नहीं भूले ।

योगी आदित्यनाथ जी के आज दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , भा ज पा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह खाती , समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल , मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल , गजेन्द्र सिंह खाती , मान सिंह चौहान , सहित नगर पंचायत गजा के सभी लोगों ने उन्हें बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!