सर्च ऑपरेशन निम बीच: बैराज से एक शव बरामद,शिनाख्त जारी
 
						*एस डी आर एफ टीम ढालवाला ने किया सर्च ऑपरेशन सुबह 0800 बजे से किया प्रारम्भ*
*टीम आज पशुलोक बैराज से भीमगोड़ा बैराज तक सभी सम्भावित जगहो पर करेगी सर्च*
नई टिहरी। एस डी आर एफ टीम ढालवाला ने आज चौथे दिन फिर सर्च ऑपरेशन सुबह 0800 बजे से प्रारम्भ किया। टीम आज पशुलोक बैराज से भीमगोड़ा बैराज तक सभी सम्भावित जगहो पर सर्च करेगी।
टीम को आज पशुलोक बैराज में टीम को एक शव मिला जिसकी शिनाख्त की जा रही है।
शव को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया है। फिलहाल शिनाख्त नही हो पाई है सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			