ऋषिकेश परिसर ने तिरंगा रैली निकाली
ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एनसीसी, रोवर रेंजर, के संयुक्त तत्वाधान में घर-घर तिरंगा रैली निकाली गई।
रैली का समापन पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक एवं ऋषिकेश नगर निगम महापौर श्रीमती अनीता मंगाई द्वारा त्रिवेणी घाट पर किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
रैली का शुभारंभ करते हुए परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देश जश्न मना रहा है। इस जश्न को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है।
कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद गोस्वामी ने संबोधन में कहा कि सालों चले स्वतंत्रता संग्राम, कई आंदोलनों और देशभक्ति से सराबोर नौजवानो की शहादत के बाद हिंदुस्तान में तिरंगा लहराया गया। आज के आजाद भारत को पाने के लिए गुलाम भारत ने बहुत कुछ सहा। जिसकी यादें आज भी हमारे देश की कई जगहों पर जीवित हैं। ये जगहें भारत की गुलामी से लेकर आजादी तक की गवाह हैं। इतिहास के पन्नों पर दर्ज इन जगहों में से कहीं हंसते हंसते हमारे वीरों ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर डॉ गौरव, डॉ प्रमोद कुकरेती, डॉ पुष्कर गोड, प्रो टी बी सिंह, प्रो मुक्तिनाथ यादव सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियंका राणा ,अंडर ऑफिसर प्रेरणा बड़ोला, अंडर ऑफिसर स्पर्श संगल , अंडर ऑफिसर आकाश पाल, अंडर ऑफिसर प्रशांत शुक्ला, सर्जेंट राहुल राणा ,सर्जेंट प्रशांत डबराल अमित रतूड़ी, सागर कुमार,अर्चना बगियाल, सोनिया , शालिनी बकरोला, शिखा, शालिनी,जहान्वी बिष्ट, मिनाक्षी रावत, इशीका बहुगुणा, चिराग शर्माआदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।