उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जड़ी-बूटी एवं सगंध पादपों के उत्पादन को बढावा देने के लिए विभाग किसानों को हर सम्भव मदद करना सुनिश्चित करें- डॉ0आशीष चौहान

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी/18 मार्च, 2023। जड़ी-बूटियों एवं सगंध पादप के उत्पादन एवं विपणन के सम्बन्ध में क्रेता-विक्रेता की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। कृषि विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में पांच उत्पादों का क्लस्टर के रुप में उत्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने ठोस रुपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
शानिवार को आयोजित जड़ी-बूटियों एवं सगंध पादप के उत्पादन एवं विपणन के सम्बन्ध में क्रेता-विक्रेता कार्यशाला में कम्पनियों की मांग के अनुरुप पॉच उत्पादों कुटकी, हल्दी, बड़ी ईलाइची, आमला व बिच्छू घास के उत्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को ठोस रुपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि जड़ी-बूटी एवं सगंध पादपों के उत्पादन को बढावा देने के लिए विभाग किसानों को हर सम्भव मदद करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यह ऐसे उत्पाद है जिनकों जंगली जानवरों से नुकासान की बहुत कम सम्भावना रहती है। उन्होने बैठक में उपस्थित किसानों को इन उत्पादों की खेती को बढानें के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने स्थानीय उत्पादों को खरीदकर यूरोप के देशों में बेचने वाली कम्पनियों में शुमार अम्बे सहित अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कहा कि स्थानीय जड़ी-बूटियों एवं सगंध पादपों के उत्पादन को बढानें के लिए वे अपने स्तर से भी कलस्टर विकसित कर सकते है। इस हेतु इस क्षेत्र में लगे किसानों को प्रोत्साहित करते हुए समूह बनाकार कलस्टर विकसित किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेती-किसानी बहुत मेहनत का काम होने के साथ-साथ सामूहिक कार्य भी है, इसलिए अधिक लोगों से अधिक खेती जोती जा सकती है जिसका परिणाम अधिक उत्पादन के रुप में होता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, डीएम डीआईसी शैलेन्द्र डिमरी, कृषक भैषज इकाई राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चंद, रामसिंह रावत, सहदेव सिंह आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!