ओपन महिला फुटबॉल का 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नई टिहरी। जिला क्रीड़ा विभाग के द्वारा आयोजित ओपन महिला फुटबॉल के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस मौके पर राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 24 सदस्य टीम का भी चयन किया।
खेल विभाग की ओर से 23 दिसंबर से बौराड़ी स्टेडियम में 10 दिवसीय महिला ओपन फुटबॉल का प्रशिक्षण शुरू हुआ था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने प्रशिक्षण का समापन करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट किए। कहा कि सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कहा कि खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर देश-विदेश में जिले का नाम रोशन करना चाहिए। जिला फुटबॉल संघ के सचिव देवेंद्र सिंह राणा ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रशिक्षण में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों में से 24 का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। बताया कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभाग निरंतर काम कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व सभासद मानवेंद्र रावत, कमलनयन रतूडी, डा. सुशील कोटनाला, चक्रधर भद्री, जय सिंह कटैत, अमूल्य पैन्यूली आदि उपस्थित थे।