श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल जगधार, पौड़ी खाल ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया
अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहते हैं आयुष राणा
टिहरी गढ़वाल 25 मई 2023। श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल जगधार, पौड़ी खाल के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं में परचम लहरा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
हाई स्कूल टॉपर आयुष राणा ने 97.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आयुष ने 487/500 अंक प्राप्त किए। वहीं अल्पना ने 95.4% ,रिधिमा डंगवाल ने 94.0%, ऋषभ बिष्ट ने 92.8% तमन्ना बिष्ट ने 92.8% व आरूषी राणा ने 91.6% अंक हासिल किये।
ग्राम टकोली पौड़ी खाल के कमल सिंह व पूजा देवी के पुत्र आयुष राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश स्तर पर 8वां स्थान हासिल किया है। आयुष ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने का इरादा जाहिर किया है।
इंटर में स्कूल टॉपर रहे सौम्या गैरोला 88,4%, रोहित रावत 85,8%, अंकुश भट्ट 84,8%, सुयश उनियाल 78,4%, प्रेरणा राणा 76,8%, तनुजा सजवाण 76.4%, भूमिका 74,6%, प्रियांशु पवार 74,2%, दीक्षा डंगवाल 73,8% अंक हासिल कर नाम रोशन किया है।
बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहने पर स्कूल के संस्थापक श्री जे एस बिष्ट,प्रबंध निदेशक श्री एस डी एस बिष्ट एवं स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता डंगवाल ने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।