राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अगस्त । आज 15 अगस्त का दिन स्वाधीनता संग्राम के थोड़ाओं को नमन करने और देश के लिए श्री बलिदान देने वाले सपूतों को याद करने का है। स्वतंत्रता के बाद आज भारतवर्ष की तरक्की और प्रगति को सारी दुनिया देख रही है। यह बात प्राचार्य प्रो० ए०के. सिंह ने अपने संबोधन में कही। 

इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति की प्रस्तुत की गई जिसमें देशभक्ति गीत और सामूहिक नृत्य कार्यक्रम शामिल था। 

इस अवसर पर प्रो० निरंजना शर्मा, डॉ. आरती अरोड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कुठे मनिषा, दीपक सिंत पंकज सिंह हितेष, छात्रसंघ सचिव अमन, संजना एवं प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories