डीएम ने परोगी नैनबाग जौनपुर पहुंचकर 24वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव में किया प्रतिभाग

डीएम ने परोगी नैनबाग जौनपुर पहुंचकर 24वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव में किया प्रतिभाग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 अक्टूबर, 2023।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर 24वें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित शरदोत्सव कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक शरदोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि क्षेत्रवासी ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी गई। क्षेत्रवासियों की परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना एवं हैलीपेड निर्माण स्वीकृति की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही इसमें कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समरेखण करने की मांग पर जल्द बैठक करने की बात कही गई। इस मौके पर समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, तहसीलदार नैनबाग साक्षी शर्मा, धनोल्टी आर.पी. ममगाई, समारोह के अध्यक्ष विक्रम सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत, सचिव आन्दन सिह सजवाण, प्रधान परोगी सरिता सजवाण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, स्कूल बच्चे, खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories