प्रशिक्षण शिविर एवं गोष्ठी में मत्स्य पालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

प्रशिक्षण शिविर एवं गोष्ठी में मत्स्य पालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 31 दिसम्बर। मत्स्य प्रक्षेत्र कोटेश्वरपुरम में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं एक दिवसीय गोष्ठी कार्यक्रम आज 31 दिसम्बर 2023 को सम्पन्न हो गया।

प्रशिक्षण शिविर में मत्स्य वैज्ञानिक डा० उपेंद्र सिंह द्वारा मत्स्यपालकों को मत्स्य पालन की बारिकियाँ एव तकनीकियों की जानकारी दी गयी तथा प्रक्षेत्र प्रभारी श्रवण कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं एवं तालाब निर्माण, निवेश, विभाग द्वारा देय सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।

सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा ने उपस्थित सभी मत्स्य पालको, प्रशिक्षणार्थियों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम मत्स्य पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाये जाने हेतु आग्रह किया।

इस अवसर पर मत्स्य विभाग के ट्राउट प्रचार प्रसारक पी०एस० नयाल, बी रामपाल, मन्दीप सिहं, संजय सिंह सहित समस्त मत्स्य पालक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories