अब टोल फ्री नम्बर- 1800-180-4112 (01376-232967) पर करें शिकायत या दें सुझाव-सीडीओ

टिहरी गढ़वाल 09 जनवरी, 2024। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल में शासन के दिशा-निर्देशों के कम में “मनरेगा तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य विकास योजनाओं” का टोल फ्री नंम्बर-1800-180-4112 (01376-232967) है।
उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया है कि “मनरेगा योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य विकास योजनाओं से संबंधित शिकायतों/समस्याओं एवं सुझावों हेतु उक्त टोल फ्री नंम्बरों पर किसी भी कार्य दिवस में (समय प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक) शिकायत दर्ज कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।