विविध न्यूज़शासन-प्रशासन

डीएम ने निकायों को स्ट्रीट वेंडर का जल्द सर्वे कर पहचान पत्र जारी करने के दिए निर्देश

Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 24 जुलाई 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की समीक्षा बैठक में समस्त निकायों में स्ट्रीट वेंडर से संबंधित सर्वे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर स्ट्रीट वेंडर्स को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

इस अवसर पर नगर परियोजना प्रबंधक अरविंद जोशी ने बताया कि जनपद में 272  वेंडरों का चिह्नीकरण, 18 अट्ठारह वेंडर को प्रमाण पत्र वितरण, 79 को आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जनपद की सभी निकायों में रेगुलर टाउन वेंडिंग समिति का भी गठन कर लिया गया है। 

बताया कि नगरपालिका टिहरी में 5 व मुनी की रेती में 2 वेंडिंग जोन का चयन किया कर लिया गया है। नगरपालिका टिहरी के अंतर्गत 3 कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप के गठन की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि पोर्टल पर बैंकों को ऋण हेतु 6 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।  जिसमें से चंबा निकाय में एक ऋण आवेदन यूनियन बैंक द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button