टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों ने एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में भारत के लिए जीते पदक
टिहरी गढ़वाल 26 अगस्त 2024। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के खिलाड़ियों ने एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में देश का नाम रोशन किया है । साबली की अनुष्का खनका ने गर्ल्स मिडिल वर्ग में फाइटिंग श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता और TUL’S PATTERN वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, अनुष्का ने उत्तराखंड के लोक नृत्य की प्रस्तुति में भी ट्रॉफी जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।
वहीं, टिहरी गढ़वाल के अशोक कुमार राठौड़ ने भी फाइटिंग श्रेणी में सिल्वर मेडल और TUL’S PATTERN वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए गौरव हासिल किया। उन्होंने इंटरनेशनल सेमिनार में भी भाग लिया, जिसे ग्रैंड मास्टर डॉन डाल्टन (9वीं डैन ब्लैक बेल्ट ITFU, अर्जेंटीना) और ग्रैंड मास्टर बीवी रमणैया (9वीं डैन ब्लैक बेल्ट ITFU) द्वारा संचालित किया गया।
इन खिलाड़ियों की सफलता ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत का नाम एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में ऊंचा किया है, जो भारत में आयोजित हुई थी। इनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए दोनों खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयाँ।