Ad Image

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करवाये जा रहे करियर कांउसिलिंग कार्यक्रम

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित करवाये जा रहे करियर कांउसिलिंग कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 सितम्बर, 2024। विकासखण्ड सभागार जौनपुर थत्यूड़ में आयोजित करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रूचि लेकर करियर काउंसरों की बातों को सुना तथा अपनी जिज्ञासाओं का निदान पाया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक, सामाजिक, नैतिक उन्नयन हेतु जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में करियर कांउसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी की उपस्थिति में 19 जुलाई, 2024 को जनपद मुख्यालय से करियर कांउसिलिंग की शुरूआत हुई।

जिला सेवायोजन विभाग द्वारा विकासखण्ड जौनपुर सभागार में क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु करियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न परामर्शदाताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया, ताकि वे आजीविका को अपनाने व अपने कौशल को उन्नत करने में अपना करियर बना सके। जिला सेवा योजन अधिकारी टिहरी लक्ष्मी यादव ने उनसे बातचीत कर आजीविका के प्रति छात्राओं की रूची की जानकारी ली तथा उनके सवालों का निदान किया।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी चन्द्र बहादुर पून ने सेना में करियर बनाने के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए अग्निवीर और एन.डी.ए. भर्ती के बारे में बताया। कार्यक्रम में काउंसलरों द्वारा फूड एण्ड न्यूट्रीशन, स्किल डेवल्पमेंट, फैशन स्किल, अजीविका आदि की जानकारी दी गई। डॉ. नीलम ने मनोविज्ञान के क्षेत्र की जानकारी दी।

इस अवसर पर, खंड शिक्षा अधिकारी रामावतार, प्रधानाचार्य विनोद सेमवाल सहित उषा मेहरा, मनदेव राणा, भारती सकलानी, द्वारिका प्रसाद गौड़, सहजाद अली खान, अमर नैथानी, रविंद्र चौधरी, रश्मि जोशी, मनीषा चंद तथा बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ एवं अन्य कई विद्यालयों के सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories