विकास खंड फकोट में दिव्यांग शिविर आयोजित, समाज कल्याण विभाग ने किया कृतिम अंगों का वितरण
टिहरी गढ़वाल 14 नवंबर 2024 । समाज कल्याण विभाग टिहरी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड फकोट के चाका बाजार में दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर में 79 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कई दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए। शिविर में 7 व्हीलचेयर, 20 छड़ियां और 1 वॉकर प्रदान किया गया। साथ ही, 24 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें मानसिक (6), हड्डी संबंधी (6), आँख (4), और कान (8) से संबंधित प्रमाण पत्र शामिल थे।
श्री चौहान ने बताया कि शिविर में 5 यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त हुए और 30 वृद्धा पेंशन, 2 किसान पेंशन, 15 विधवा पेंशन और 24 दिव्यांग पेंशन मामलों का सत्यापन भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री गिरीश बंथवान, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, प्रधान दाबड़ा राम लाल गैरोला, प्रधान लवा अनिल, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, प्रधान बेरोला मीनाक्षी उनियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनिका असवाल, और कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, और डॉक्टर मिश्रा की उपस्थिति रही।
राफेल संस्थान की गंगा देवी सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि और क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी इस शिविर में सम्मिलित हुए, जिन्होंने दिव्यांगजनों के सहयोग और उनके उत्थान के लिए इस महत्वपूर्ण प्रयास में योगदान दिया।