कुलदीप पंवार के समर्थन में तेज हुआ प्रचार अभियान, 23 जनवरी को मतदान की अपील
टिहरी गढ़वाल, 20 जनवरी 2025। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज उन्होंने बौराड़ी के सेक्टर 5A, सेक्टर 8D और आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उनके साथ थे।
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वादे और उनके कार्यों में कोई मेल नहीं है। “भा.ज.पा. सरकार कहती कुछ है, करती कुछ है। वे कहते हैं हम दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार मिला है? महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों को परेशान कर दिया है।”
सजवाण ने लोगों से अपील की कि वे इस निरंकुश सरकार को सबक सिखाएं और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह पंवार को जीत दिलाएं।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया मार्च
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बौराड़ी में महिलाओं के साथ एक मार्च निकाला और सभा को संबोधित किया। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह सरकार महिला विरोधी है। समय आ गया है कि हम बहन अंकिता भंडारी की हत्या का हिसाब लें। राज्य और केंद्र की सरकार लगातार झूठे वादे कर रही है, और हमारे प्रदेश की स्थिति जर्जर हो चुकी है।”
रौतेला ने साथ ही महिलाओं से अपील की कि वे कुलदीप पंवार के पक्ष में मतदान करें।
प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने जनहित के मुद्दों पर जोर दिया
कुलदीप पंवार ने अपने प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा, “मेरे चुनावी एजेंडे में मुख्य मुद्दे स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, पेयजल, सीवर, बिजली के बिलों पर अंकुश, आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक को खत्म करना, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हैं। साथ ही बेरोजगारों के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोजगार सृजन पर भी काम करूंगा।”
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिलता है, तो वे इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने किया घर-घर प्रचार
प्रत्याशी कुलदीप पंवार के प्रचार अभियान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान, जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कुलदीप पंवार ने मतदाताओं से 23 जनवरी को ‘हाथ’ के निशान पर मतदान करने की अपील की
कुलदीप पंवार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “मैं 23 जनवरी को ‘हाथ’ के निशान पर मतदान करने की विनम्र अपील करता हूं। यह चुनाव हमारे शहर के विकास और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।”
इस प्रचार अभियान के दौरान महिला कांग्रेस ने भी विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर जाकर कुलदीप पंवार के पक्ष में वोट की अपील की और कहा कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।