Ad Image

टीएचडीसीआईएल ने आयोजित की वार्षिक सतर्कता बैठक 2025, नैतिक शासन और पारदर्शिता पर दिया जोर

टीएचडीसीआईएल ने आयोजित की वार्षिक सतर्कता बैठक 2025, नैतिक शासन और पारदर्शिता पर दिया जोर
Please click to share News

ऋषिकेश, 25 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने 25 से 27 मार्च 2025 तक अल्लेप्पी, केरल में अपनी वार्षिक सतर्कता बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की। कार्यक्रम का उद्घाटन टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेंद्र सिंह, और मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) सुश्री रश्मिता झा (आईआरएस) की उपस्थिति में हुआ।

श्री विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता केवल कानूनी अनुपालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संगठनात्मक उत्कृष्टता, पारदर्शिता, और राष्ट्र निर्माण का आधार भी है। उन्होंने ज़ोर दिया कि सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है, जिससे एक निष्पक्ष, दक्ष और भरोसेमंद कार्य संस्कृति विकसित होती है।

निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि मजबूत नैतिक नींव, संगठन की दीर्घकालिक सफलता का आधार है। उन्होंने सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता, और जवाबदेही को केवल कॉर्पोरेट मूल्य नहीं, बल्कि समाज की प्रगतिशीलता की आधारशिला बताया।

सीवीओ सुश्री रश्मिता झा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 और “राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति” अभियान की सफलता को रेखांकित किया। बैठक में एंटी-ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (ISO 37001:2016) और शिकायत निवारण मॉड्यूल के उन्नयन जैसी प्रगतिशील पहलें भी प्रस्तुत की गईं।

बैठक में टीएचडीसीआईएल की प्रमुख उपलब्धियों — खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1320 मेगावाट), टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (1000 मेगावाट) का सफल ड्राई रन, और मध्य प्रदेश में अमेलिया कोयला खदानों का समय से पहले संचालन पर भी प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम में 25 से अधिक सतर्कता अधिकारियों ने निवारक सतर्कता, कॉर्पोरेट नैतिकता और सुशासन की सर्वोत्तम प्रथाओं पर ज्ञानवर्धक सत्रों में भाग लिया।

श्री सिंह ने समापन में संस्कृत श्लोक “धर्मो रक्षति रक्षितः” उद्धृत करते हुए कहा — जब हम धर्म (सत्यनिष्ठा) की रक्षा करते हैं, तो वह हमारी भी रक्षा करता है।

टीएचडीसीआईएल ने एक बार फिर यह साबित किया कि नैतिक शासन, पारदर्शिता, और सत्यनिष्ठा ही सशक्त संगठन और उज्जवल भविष्य की नींव हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories