जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल 26 मार्च 2025। बुद्ववार को जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्बन्धित विभागों के द्वारा पूर्व की गई बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में अपनी-अपनी तैयारियों/कार्यों की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि आगामी यात्रा के मद्देनजर सभी अपने कार्यों की लगातार मॉनिट्रिंग करते रहे और तैयारियों को पूर्ण करे लें।
उन्होंने एआरटीओ को सार्वजनिक परिवहन वाहनों तथा स्कूल/विद्यालयों की टैक्सी/बसों में ओवरलोडिंग रोकने हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। बिना हैलमेंट के दो पहिया वाहनों एवं तीन-तीन सवारियों पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को निरन्तर चालान की कार्यवाही करने को कहा। साथ ही निर्देश दिये कि जिन के द्वारा पैरफिट, क्रैश बेरियर लगाये जाने है वे जल्दी से कार्य पूर्ण करें, और जिन विभागों को जिला योजना में अपनी योजना रखनी है वे तुरन्त इसपर कार्यवाही कर प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने नई टिहरी-बौराडी सड़क पर विभिन्न स्थानों पर पानी गिराये जाने से सड़क को हो रहे नुकसान के सम्बनध में ईई लोनिवि बैाराड़ी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क निर्माण सम्बन्धी सभी विभागों को सड़क पर क्षति पहुंचाने उपकरणों की चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, सीएमओ डॉ श्याम विजय, एआरटीओ सतेन्द्र राज, लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता बौराड़ी योगेश कुमार, चम्बा जगदीश खाती, थत्यूड़ सोनू त्यागी, पीएमजीएसवाई के गणेश नौटियाल सहित पुलिस एवं बीआरओ के अधिकारी तथा विभिन्न डिवीजनों के अधिकारी वर्चअल माध्यम से उपस्थित थे।