राजकीय महाविद्यालय खाड़ी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 2 अप्रैल 2025 । नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय खाड़ी द्वारा हेवल नदी की सफाई और संरक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसके तहत खाड़ी और जाज़ल के निवासियों को डस्टबिन वितरित किए गए, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हेवल नदी में निरंतर डाले जा रहे प्लास्टिक और कचरे की मात्रा को कम करना था। महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने खाड़ी के निवासियों को संबोधित करते हुए नदी में कचरा न डालने और उसके संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर डॉ. संगीता बिजलवान जोशी एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्थानीय समुदाय से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें।