उत्तराखंड पुलिस में 57 दरोगाओं को मिला प्रमोशन, टिहरी के दो अधिकारी बने इंस्पेक्टर

उत्तराखंड पुलिस में 57 दरोगाओं को मिला प्रमोशन, टिहरी के दो अधिकारी बने इंस्पेक्टर
Please click to share News

देहरादून/टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश भर में तैनात 2008 बैच के 57 उप-निरीक्षकों को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) द्वारा शनिवार को इस संबंध में अधिकारिक सूची जारी की गई, जिससे संबंधित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

टिहरी जनपद से दो अधिकारियों की पदोन्नति
टिहरी जिले से उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी और नरेंद्र गहलावत को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। नरेंद्र गहलावत वर्तमान में हिंडोला खाल थाने में एसओ के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अनिरुद्ध मैठाणी एसएसपी कार्यालय टिहरी में जनसंपर्क अधिकारी (PRO) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने दोनों अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।

सेवा, मूल्यांकन और वरिष्ठता बनी प्रमोशन का आधार
पीएचक्यू के अनुसार, यह पदोन्नति उत्कृष्ट सेवा, समयबद्ध विभागीय मूल्यांकन और वरिष्ठता के आधार पर की गई है। ये सभी अधिकारी वर्तमान में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, टिहरी और नैनीताल सहित विभिन्न जनपदों में तैनात हैं।

डीजीपी ने दी शुभकामनाएं
पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नति न केवल अधिकारियों की मेहनत और समर्पण का सम्मान है, बल्कि यह भविष्य में बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी बनेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories