डीएम मयूर दीक्षित ने किया जीआईसी सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण: बच्चों संग किया भोजन

डीएम मयूर दीक्षित ने किया जीआईसी सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण: बच्चों संग किया भोजन
Please click to share News

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था व व्यवस्थाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों को निर्देश दिए कि पठन-पाठन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम संबंधी प्रश्न पूछे और मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों संग भोजन कर मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी और भोजन माताओं को साफ-सफाई व निर्धारित मेन्यू के पालन के निर्देश दिए। साथ ही, कक्षाओं के बाहर पट्टियां लगाने, मरम्मत कार्य व फर्नीचर की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा।

कॉलेज की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी ने चारदिवारी निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने शौचालयों की मरम्मत व सफाई, पानी की टंकियों की नियमित सफाई और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि कॉलेज में कुल 911 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें 398 छात्र और 513 छात्राएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह पाटिल सहित शिक्षक-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories