सड़कों की मरम्मत को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की सूची मांगी
टिहरी, 19 नवम्बर। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार को पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा किए जा रहे पेचवर्क व गड्ढा-मुक्त सड़क कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और सभी एसडीएम से क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक एसडीएम अपने क्षेत्र की उन सड़कों की सूची उपलब्ध कराएं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत की आवश्यकता है। अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई अरुण कुमार नेगी ने बताया कि जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु लगभग 48 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी।
बैठक में एसडीएमों ने घनसाली-तिलवाड़ा-मूयालगांव, घुत्तू-गवाणा, कंडियाल गांव-रैका, स्यालगी-कुरेदी, मरोड़ा-बनाली, बागवान-जामणीखाल, तेगगड़-आचरी खूंट सहित कई ग्रामीण मोटर मार्गों को प्राथमिकता पर ठीक किए जाने का प्रस्ताव रखा।
लोक निर्माण विभाग ने भी चम्बा ब्लॉक रोड, गुल्डी रोड, पिल्खी-बनचूरी, शिवपुरी-तिमली-गजा, गुल्लर-गजा-समण आदि सड़कों की स्थिति की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत के लिए समन्वय के साथ प्राथमिकता तय की जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत न हो।बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता के.एस. नेगी, एसडीएम स्नेहिल कुंवर सिंह, संदीप कुमार, मंजू राजपूत, नीलू चावला, आशीष घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।



