राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में “Geocosmoquest-2” का सफल आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 7 नवंबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के भूविज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत “Geocosmoquest-2” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए भूविज्ञान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ. हर्षिता जोशी, सहायक प्राध्यापक शुभम गोस्वामी और डॉ. भक्त दर्शन नेगी के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में कु. आईशा रांगड़ ने प्रथम, कृष्णा पैन्यूली ने द्वितीय तथा कु. संजना पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त इश्तियाक, शानू, संजना शाह और रूद्र प्रताप को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।सभी विजेताओं को सम्मान प्रतीक एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
निर्णायक मंडल में ग्रह विज्ञान विभाग की डॉ. ऋचा पंत और डॉ. मीनाक्षी टम्टा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी श्रीमती वर्षा रानी और श्रीमती किरन ने सहयोग प्रदान किया।



